*
श्रद्धाञ्जलि ?
ओह -
अंजलि भर फूल सिर झुका कर गिरा देना
मन का गुबार शब्दों में बहा देना ,
गंभीरता ओढ़ माथा झुका देना -
हो जाती है श्रद्धञ्जलि ?
नहीं ,
तुम्हारे प्रति
मन-बचन -कर्म से ,शब्दों में अर्पित
यह ज्ञापन है ,
हमारी अंजलि में ,
कि दायित्व सिर्फ़ तुम्हारा नहीं
हम सबका है.
छिप कर घात करती पाशविक मानसिकता का,
तुम्हें वंचित करने वाली इस अमानुषी वृत्ति का,
प्रतिकार किये बिना
ऋण - मुक्त नहीं होंगे हम -
सहस्राब्दियों की संचित थातियां,
वंशानुक्रम से प्राप्त संस्कारों में
समाये संस्कृति के आदान,
सँभालने का दायित्व ,
हर संतान का है.
यह ज्ञापन
हमारी अंजलि में ,
और अंतर मन को कचोटता पछतावा भी कि
हमारी सारी ढील की कीमत तुम्हें चुकानी पड़ी .
कि सारा दायित्व तुम पर डाल
हम निश्चिंत बैठ गये .
साँप, छिपे रहे आस्तीनों में और बाँबियों में
फूत्कारों से नहीं चेते ,
तो दोष किसका ?
नहीं अब नहीं
यह श्रद्धाञ्जलि ,
फूल नहीं ,शब्द नहीं,
अंतर्मन से उठती टेर है
आत्म- मंथन के क्षण हैं ,
एक अनुस्मरण -
कि सिर्फ़ तुम्हारा नहीं
दायित्व हम सब का है!
हर भारतीय के अंतर की आवाज है यह..इसे जागृत रखना है हर बार की तरह कुछ दिनों तक शोक मनाकर भुला नहीं देना है
जवाब देंहटाएंसच में देश के सभी जन का दायित्व है कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ न जाये। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जवाब देंहटाएंजय हिन्द
जवाब देंहटाएंसब का दायित्व है और इसका पालन करना धर्म ...
जवाब देंहटाएंबदलता समाज बदलते मूल्य और स्वार्थ की अंधेर दौड़ ... अपना दर्द नहीं तो इतिश्री ... पर क्या क़सूर उनका जो बलिदान हो गए ... हम सब के लिए ...
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि शहीदों को।
जवाब देंहटाएंआपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध लगाने का कदम और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...
जवाब देंहटाएंश्रद्धाँजलि।
जवाब देंहटाएंजय हिंद
जवाब देंहटाएंबेहद भावपूर्ण
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर रचना....
जवाब देंहटाएंआवश्यक सूचना :
जवाब देंहटाएंसभी गणमान्य पाठकों एवं रचनाकारों को सूचित करते हुए हमें अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है कि अक्षय गौरव ई -पत्रिका जनवरी -मार्च अंक का प्रकाशन हो चुका है। कृपया पत्रिका को डाउनलोड करने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर जायें और अधिक से अधिक पाठकों तक पहुँचाने हेतु लिंक शेयर करें ! सादर https://www.akshayagaurav.in/2019/05/january-march-2019.html
I did a search about the field and identified that very likely the majority will agree with your web page.
जवाब देंहटाएंRMLAU BCOM 1st Year Result
RMLAU BCOM 2nd Year Result