{क्षीण होती शिप्रा और सतत प्रवाहिनी नर्मदा के,मनुज
के भागीरथी प्रयत्नों द्वारा प्रायोजित, संगम से उत्प्रेरित -}
*
आज शीतल हो गए मन-प्राण ,
सुख का ज्वार उमड़ा ,
मेखला कटि की विखंडित अब न होगी .
मालवा की भूमि यों दंडित न होगी ,
और उत्तरगामिनी शिप्रा पुनीता ,
अब किसी उत्ताप से कुंठित न होगी .
*
अब न सूखेगा कभी
कितनी तपन हो ,
तुष्टि से परिपूर्ण
रुक्ष- विदीर्ण अंतर.
तटों का वैभव न अब श्री-हीन होगा
राग शिप्रा और रेवा के मिले
जल ने तरल रँग से
लिखे नूतन स्वराक्षर.
*
हो गई थी मनुज के अतिचार की अति,
असीमित तृष्णा,विषम व्यवहार की गति,
प्रकृति पर निस्सीम अत्याचार , दुर्मति,
पाप, बन कर शाप सिर पर आ पड़ा,
तब बौखलाया मनुज,
विपदा-ग्रस्त बेबस .
उमड़ता परिताप- पश्चाताप से भर,
दिग्भ्रमित साधन न कोई ,आश कोई,
विपद् में अनयास माँ ही याद आई .
*
विषम अंतर्दाह भर कातर हुआ स्वर -
'शमित कर दो पाप ,
यह क्षिति-तल सँवारो ,
नर्मदे, इस तट पधारो,
शाप के प्रतिकार हित माँ ,
चेत-हत शिप्रा गँभीरा को उबारो,
आदिकल्पों से धरा को पोसती
हे मकर वाहिनि ,
मुमूर्षित यह भू उबारो
अमृत-पय धारिणि, पधारो !'
*
चल पड़ा क्रम साधना का
एक ही रट ले कि माँ अनुकूल होओ .
जन-मनोरथ जुट गया अविराम
करता अगम तप , मन-कर्म-वच रत ,
'माँ ढलो ,इस दिशि चरण धर
त्रस्त जीवन को सँवारो ,
शाप से उद्धार हित,
सोमोद्भवे रेवा पधारो ,
माँ ,उबारो !'
*
आशुतोषी नर्मदा की धन्य धारा
झलझलाया नीर ,
करुण पुकार सुन विगलित मना ,
उन्मुख हुईँ,
माँ नर्मदा ले उमड़ता उर
वेग भर बाहें पसारे ,
चल पड़ीं दुर्गम पथों को पार करती,
आ गई संजीवनी बन .
*
क्षीण शिप्रा,उमग आई चेत भर
भुज भर मिलीं आकंठ
आलिंगन सुदृढ़ अविछिन्न !
नेह ! जल में जल सजलतर हो समाया,
कण ,कणों में घुले,
अणु में अणु गये ढल ,
मिलन के कुछ सुनहरे पल ,
लिख गये स्वर्णाक्षरों में
मनुज की भागीरथी
श्रम-साधना के पृष्ठ उज्ज्वल !
*
पुण्य संगम ,
तीर्थ की महिमा महत्तम,
निरखते अनिमेष
युग-युग से पिपासित नयन ,
दुर्लभ तृप्ति ,परमाश्वस्ति
मैं साक्षी
यही सौभाग्य क्या कम !
सिक्त प्राणों में अनोखी स्वस्ति.
हो कृतकृत्य अंतर
शान्त, स्निग्ध, प्रसन्न !
*
अमल -शीतल परस ,
यह नेहार्द्र धरती,
सरस्वति के हास से धवलित दिशाएँ ,
रजत के शत-शत चँदोबे
तानती निर्मल निशाएँ ,
सतत दिव्यानुभूति भरती
ओर-छोर अपार सुख-सुषमा प्रवाहित.
*
हरित वन में उठ रही हो
टेसुओं की दहक ,
नयन-काजल पुँछे
माँ के श्याम आँचल की महक .
इस प्राण-वीणा में बजे अविराम
जन्मान्तर-जनम तक
जल-तरंगित, रम्य शिप्रा के क्वणन.
अहर्निश, अनयास,अव्यय
अनाहत ,अविछिन्न
अनहद-नाद की सरगम !
*
के भागीरथी प्रयत्नों द्वारा प्रायोजित, संगम से उत्प्रेरित -}
*
आज शीतल हो गए मन-प्राण ,
सुख का ज्वार उमड़ा ,
मेखला कटि की विखंडित अब न होगी .
मालवा की भूमि यों दंडित न होगी ,
और उत्तरगामिनी शिप्रा पुनीता ,
अब किसी उत्ताप से कुंठित न होगी .
*
अब न सूखेगा कभी
कितनी तपन हो ,
तुष्टि से परिपूर्ण
रुक्ष- विदीर्ण अंतर.
तटों का वैभव न अब श्री-हीन होगा
आस्थाएँ जी गईँ विश्वास से भर .
जुड़ीं क्षिति की टूटती जीवन-लकीरें,राग शिप्रा और रेवा के मिले
जल ने तरल रँग से
लिखे नूतन स्वराक्षर.
*
हो गई थी मनुज के अतिचार की अति,
असीमित तृष्णा,विषम व्यवहार की गति,
प्रकृति पर निस्सीम अत्याचार , दुर्मति,
पाप, बन कर शाप सिर पर आ पड़ा,
तब बौखलाया मनुज,
विपदा-ग्रस्त बेबस .
उमड़ता परिताप- पश्चाताप से भर,
दिग्भ्रमित साधन न कोई ,आश कोई,
विपद् में अनयास माँ ही याद आई .
*
विषम अंतर्दाह भर कातर हुआ स्वर -
'शमित कर दो पाप ,
यह क्षिति-तल सँवारो ,
नर्मदे, इस तट पधारो,
शाप के प्रतिकार हित माँ ,
चेत-हत शिप्रा गँभीरा को उबारो,
आदिकल्पों से धरा को पोसती
हे मकर वाहिनि ,
मुमूर्षित यह भू उबारो
अमृत-पय धारिणि, पधारो !'
*
चल पड़ा क्रम साधना का
एक ही रट ले कि माँ अनुकूल होओ .
जन-मनोरथ जुट गया अविराम
करता अगम तप , मन-कर्म-वच रत ,
'माँ ढलो ,इस दिशि चरण धर
त्रस्त जीवन को सँवारो ,
शाप से उद्धार हित,
सोमोद्भवे रेवा पधारो ,
माँ ,उबारो !'
*
आशुतोषी नर्मदा की धन्य धारा
झलझलाया नीर ,
करुण पुकार सुन विगलित मना ,
उन्मुख हुईँ,
माँ नर्मदा ले उमड़ता उर
वेग भर बाहें पसारे ,
चल पड़ीं दुर्गम पथों को पार करती,
आ गई संजीवनी बन .
*
क्षीण शिप्रा,उमग आई चेत भर
भुज भर मिलीं आकंठ
आलिंगन सुदृढ़ अविछिन्न !
नेह ! जल में जल सजलतर हो समाया,
कण ,कणों में घुले,
अणु में अणु गये ढल ,
मिलन के कुछ सुनहरे पल ,
लिख गये स्वर्णाक्षरों में
मनुज की भागीरथी
श्रम-साधना के पृष्ठ उज्ज्वल !
*
पुण्य संगम ,
तीर्थ की महिमा महत्तम,
निरखते अनिमेष
युग-युग से पिपासित नयन ,
दुर्लभ तृप्ति ,परमाश्वस्ति
मैं साक्षी
यही सौभाग्य क्या कम !
सिक्त प्राणों में अनोखी स्वस्ति.
हो कृतकृत्य अंतर
शान्त, स्निग्ध, प्रसन्न !
*
अमल -शीतल परस ,
यह नेहार्द्र धरती,
सरस्वति के हास से धवलित दिशाएँ ,
रजत के शत-शत चँदोबे
तानती निर्मल निशाएँ ,
सतत दिव्यानुभूति भरती
ओर-छोर अपार सुख-सुषमा प्रवाहित.
*
हरित वन में उठ रही हो
टेसुओं की दहक ,
नयन-काजल पुँछे
माँ के श्याम आँचल की महक .
इस प्राण-वीणा में बजे अविराम
जन्मान्तर-जनम तक
जल-तरंगित, रम्य शिप्रा के क्वणन.
अहर्निश, अनयास,अव्यय
अनाहत ,अविछिन्न
अनहद-नाद की सरगम !
*