गुरुवार, 1 अगस्त 2019

उत्तर कहाँ -


*

कैसा परचा थमा दिया  
इस परीक्षा कक्ष में 
ला कर तुमने !
प्रश्न ,सारे अनजाने 
 अजीब अनपहचाने,
 विकल्प कोई नहीं . 
नहीं पढ़़ा, यह कुछ पढ़़ा नहीं मैंने,
उत्तर कहाँ से लाऊं?
*
प्रश्नपत्र आगे धरे 
बैठे रहना है 
कोरी कापी - कलम समेटे 
समय का घंटा बजने तक.
*
चक्कर खाता सिर 
कानों में झिन-झिन -
'फ़ेल,फ़ेल,फ़ेल,'
*
- प्रतिभा सक्सेना.