बुधवार, 5 अक्तूबर 2022

बस,अपने साथ -

 *

बस,अपने साथ .

इसी आपा-धापी में कितना जीवन बीत गया -

अरे, अभी यह करना है ,

वह करना तो बाकी रह गया ,

अरे ,तुमने ये नहीं किया?

तुम्हारा ही काम है ,

कैसे करोगी ,तुम  जानो! 


दायित्व थे .

निभाती चली गई,

समय नहीं था कि विश्राम कर लूँ.

गति खींचती रही .

थकी अनसोई रातें कहती रहीं थोड़ा रुको,

कि मन का सम बना रहे .

बार-बार उठती रही ,

सँभलती, अपने आप को चलाती रही. 

ध्यान ही नहीं आया - 

मुझे भी कुछ चाहिये. 


अब रहना चाहती हूँ अपने में ,

कोई आपा-धापी न हो,.

कोई उद्विग्नता मन को न घेरे.

बाहरी संसार एहसानो का बोझ लादता 

फिऱ मुझे घेर कर

हावी न होने लगे  मुझ पर ! 

फिर  शिकायतों का क्रम न चल पड़े.

पाँव मन-मन भर के, बहुत असहज कर दे मुझे,

अनचाहे व्यवधान नहीं चाहियें अब,


धूप भरी  बेला बीत जाने के बाद,

शान्त-शीतल प्रहर,

आत्म-साक्षात्कार के क्षण,

मेरे अपने हैं, 

बिना किसी दखल के.

निराकुल  मन.

अब -

बस अपने साथ रहना चाहती हूँ !

*

*


8 टिप्‍पणियां:

  1. बस अपने साथ केवल सोच मे रह जाता है
    कल के इंतजार मेँ आज भी फिसल जाता है |

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह वाह वाह! मार्मिक अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  3. ज़िंदगी भर ज़िम्मेदारियों का जुआ ढोने के बाद चाहे मर्द हो या औरत, यही चाहता है कि कुछ ज़िंदगी अपने लिए भी जी ले, कुछ वक़्त सिर्फ़ अपने साथ भी रह ले। ऐसा भी ख़ुशक़िस्मत ही कर पाते हैं। आपकी बात में गहरी सच्चाई है।

    जवाब देंहटाएं
  4. सब कुछ मन के अनुकूल रहने पर भी क्या केवल अपने साथ रहना संभव है ? मन की सच्ची अभिव्यक्ति .

    जवाब देंहटाएं
  5. अपने साथ रहने के लिए पहले खुद से मुलाकात जरुरी है

    जवाब देंहटाएं
  6. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार(२६-१०-२०२२ ) को 'बस,अपने साथ' (चर्चा अंक-४५९२) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  7. उम्रदराज होने के बाद इंसान ऐसा ही सोचने लगता है। बिल्कुल सही।

    जवाब देंहटाएं