सोमवार, 31 दिसंबर 2018

ब्लागर बंधु-बांधवियों को -

*
ब्लागर बंधु-बांधवियों को ,
सादर-सप्रेम -

ले अपना हिस्सा, निकल चुका है विगत वर्ष ,
यह आगत लाये शान्ति और सौहार्द, मित्र!
इस विश्व पटल पर  मंगल-मंत्र उचार भरें
मानवता रच दे , जय-यात्रा के  भव्य-चित्र!
हम-तुम, प्रसाद पायें  सुरम्य संसार रहे ,
हिल्लोलित होता रहे  हृदय ले नवल हर्ष !
*
- प्रतिभा सक्सेना.

शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018

अभिव्यक्ति की तृष्णा अतृप्त है तुम्हारे बिना.

 *
घर आँगन में चहकते,
माटी की गंध सँजोये
वे महकते शब्द,कहाँ खो गये !
सिर-चढ़े विदेशियों की भड़कीली भीड़ में ,
 अपने जन कहाँ ग़ायब हो गये !
 धरती के संस्कारों में रचे-बसे ,
वे मस्त-मौला कैसे  गुम गये !
*
लौट आओ प्रिय शब्दों ,
पीढ़ियों की निजता के वाहक,
सहज अपनत्व भरे तुम,
जो जोड़ देते हो
उन सुनहले -रुपहले अध्यायों से,
हमें कालातीत करते .
*
लौट आओ
खो मत जाना,
कोश के गहरे गह्वरों में .
अभिव्यक्ति की तृष्णा
 अतृप्त है तुम्हारे बिना.
 अंतरंग ,आत्मीय बन भावातिरेक में
अऩायास उमड़ आते ओ मन-मित्र !
*
लौट आओ,
 साथ देने,
कि उत्सव फीका न रह जाय
तुम्हारी आत्मीय उपस्थिति बिन .
 चार चांद जड़ते
वांछितार्थ संपन्न करने
लौट आओ.
*
विवादी घुसपैठी दौड़ से अलिप्त,
ओ मेरे परम संवादी शब्दों,
वयःप्राप्त परिपक्वताधारे,
भाषा को संपूर्णता प्रदान करने ,
शीष उठा अपनी उसी भंगिमा में,
 चले आओ !
कोश के बंद पृष्ठों से उतर ,
आँगन की खुली हवा में
 लौट आओ !
*

बुधवार, 14 नवंबर 2018

ढलती धूप के अंतिम प्रहर में -

*
बीतते जाते प्रहर निःशब्द ,नीरव
नाम लेकर कौन अब आवाज़ देगा!

खड़ी हूँ अब रास्ते पर मैं थकी सी 
पार कितनी दूरियाँ बाकी अभी हैं.
बैठ जाऊँ बीच में थक कर अचानक
अनिश्चय से भरी यह  मुश्किल घड़ी है.

जब कि ढलती धूप का अंतिम प्रहर हो
कौन आकर साथ चलने को कहेगा.

कंटकों के जाल- ओझल डगर ढूँढूँ,
नयन धुँधलाते,विकल मन,फिर शिथिल पग,
चाव खो कर, भाव सबके देखना है,
चलेंगे कब तक विवश पग,यह विषम पथ.

क्या कहूँ किससे रहूँ किसको पुकारू ,
हारते  को यहाँ हिम्मत कौन देगा .

जब कुशल  व्यापार के गुर ही न जाने ,
लाभ के व्यवहार को अपना न पाया ,
कौन से गिनती-पहाड़े सीख लूँ अब
ब्याज कैसा, गाँठ का ही जब गँवाया.

दाँव अपना ही सुनिश्चित कर न पाऊँ ,
नियति का झटका कहाँ फिर ठौर देगा.

भीड़ में भटकी हुई पड़कर अकेली
हर तरफ टकरा रही किस ओर जाऊँ .
नींव जब विश्वास की ही हिल गई हो.
कौन से अधिकार की आशा लगाऊँ.

जब सरे बाज़ार निकला हो दिवाला
साँझ की बेला उधारी कौन देगा!
*



गुरुवार, 3 मई 2018

बोला था चलता हुआ वर्ष -

*
 यों बोला , कुछ उदास हो कर दुनिया से चलता हुआ वर्ष 
मैं भी था अतिथि ,एक दिन तुम सा ही आदृत,स्वीकृत, समर्थ.
मैने कुछ सपने पाले थे अपने अनुकूल लगा जब रुख ,
तीन सौ पचास से अधिक शेष दिन कर लेंगे कमाल हम कुछ .

जीवन के मान  मूल्यों का होगा कुछ ऊँचे तक चढना
चाहे थे मानव की जययात्रा के पड़ाव अंकित करना
संचित कर लेगा मुदित हृदय मंगल श्रेयस्कर  भावों को 
सौंपूँगा तुमको जन मन के सद्भाव भरे विश्वासों को

जड़ से सत्-चित् तक का विधान  जिसके हित सारी घूमघाम , 
 इस कर्म-योनि में हो समर्थ ,  मानव पायेगा ऊर्ध्वमान .
  पर फलें  कि जो सिंचित हो कर वे मन के शुभ-संकल्प कहाँ?
नव आगत को  अर्पित कर दें ऐसे सत्कर्म विकल्प कहाँ? 

बारहों मास यों बीत गये ढूँढे न जुड़े उजले आखर,
अब महाकाल की महाबही में क्या लिक्खूँगा मैं जाकर !
जाता हूँ ,जाना  होगा ही,अब रुकने का अवकाश कहाँ 
मुझसे ऊबे लोगों  में बाकी बचा ,धैर्य- सहभाव कहाँ .

मानव मानवता खो ,अपनी ही मृगतृष्णाओं में भूला,
सदियों की लब्धि लुटा कर अपनी क्षणिक ऐषणा में झूला,
 अब कथा-सूत्रता आगे की ओ मित्र, तुम्हारे हाथ रही,
 ऊर्ध्वारोहण की शुभ-यात्रा यों कुहर-जाल में भटक गई

कह दिया बहुत कुछ थोड़े में,अब कर लेना पूरा विमर्ष .'
*




शुक्रवार, 9 मार्च 2018

तेरा राम रखैया...

*       सबकी चीत भलाई प्यारे ,तेरा राम रखैया,

 कहाँ टिका जीवन का पानी लहर लहरती कहती,

चलता आना-जाना उड़ते पत्ते उड़ते पत्ते नदिया बहती 
जड़-जंगम को नाच नचावे नटखट रास-रचैया .

जो बीजा सो काटेगा रे  कह गये बूढ़ पुरनिया,

चक्कर काटेगा कितने ही  यही रहेगी दुनिया. 
स्वारथ ही सूझे  ऐसा भी स्याना मत बन भैया.

सिर कितना उधार का बोझा ,निपटे उतना अच्छा, 

लोभी मन का कौन ठिकाना लेता राम परीच्छा.
कुछ विचार ले ,कुछ सँवार चल, उड़ मत बन कनकैया.  
*

  

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

विनती -

*
कृष्ण ,तुम्हारे श्री-चरणों में , मेरे  गुण औ दोष समर्पित !

जनम भटकते बीता,अब बस इतना करो कि मिटें द्विधायें,
यह गठरी अब  तुम्हीं सँभालो,  करो वही जो तुम्हें सुहाये ,
किया-धरा सब तुम्हें सौप  हों जायें राग-विराग विसर्जित !

क्षमता इतनी दो कि निभा जाऊं जो कुछ हिस्से में आया ,
 डोर तुम्हीं से संचालित ये सभी तुम्हारा रास रचाया ,
मेरे भाव-अभाव तुम्हारे , तुमसे रचित  तुम्हीं से प्रेरित !

अंतर्यामी ,तुम ही समझो  मेरा कौन और, जो जाने ,
परखनहारे ,तेरे आगे  टिक पाये कब कौन बहाने .
दोनों खाली हाथ जोड़,बढ़ जाऊं आगे हो कर थिर-चित् !
*
- प्रतिभा.