सोमवार, 7 फ़रवरी 2011

देवि,चिर-चैतन्यमयि !

*
आँज नव-नव दृष्टियाँ गोचर-नयन में

मंत्र से स्वर फूँकती अंतःकरण में :
देवि,चिर-चैतन्यमयि ,तुम कौन ?,
*
मैं स्वरा हूँ ,ज्ञान हूँ ,विज्ञान हूँ मैं,
मैं सकलविद्या कला की केन्द्र भूता !
व्यक्ति में अभिव्यक्ति में ,
अनुभूति -चिन्तन में सतत हूँ,
नाद हूँ शब्दात्मिका मैं,
सभी तत्वों की प्रसूता !
*
वैखरी से परा-पश्यंती तलक,-
मैं ही बसी संज्ञा,क्रिया के धारकों में
भोगकर्त्री हूँ स्वयं,प्रतिरूप धारे,
भूमिका नव धार आठों कारकों में !
*
मैं प्रकृष्ट विचार जो प्रत्येक रचना मे सँवरता ,
मूल हूँ, शाखा- प्रशाखा में सतत विस्तार पाती ,
धारणा बन शुद्ध, अंतर्जगत में अभिव्यक्त होती ,
बाह्य प्रतिकृति सृष्टि है,प्रकृत्यानुरूप स्वरूप धरती !
*
पञ्चभौतिक जीव मेरा शंख है ,
मैं फूँक भर- भर कर बजाती ,
नाद की झंकार हर आवर्त में भर ,
उर- विवर आवृत्तियाँ रच- रच गुँजाती !
*
सतत श्री -सौंदर्य का अभिधान करती ,
मुक्ति का रस भोग मैं निष्काम करती
स्फुरित हो अंतःकरण की शुद्ध चिति में ,
कल्पना मे सत्य का अवधान धरती !
*
सप्त रंग विलीन ऐसी शुभ्रता हूँ ,
सप्त-स्वर लयलीन अपरा वाक् हूँ मैं !
अवतरित आनन्द बन अंत-करण में,
पार्थिव तन में विहरती दिव्यता हूँ !
*
साक्षी मैं और दृष्टा हूँ निरंतर ,
ऊर्जस्विता ,अनिरुद्ध मैं अव्याकृता हूँ !
काल बेबस निमिष-निमिष निहारता,
मै स्वयं मे संपूर्ण अजरा अक्षरा हूँ !
अप्रतिहत मै, सहित, द्वंद्वातीत हूँ मै,
मै सतत चिन्मयी अपरूपा गिरा हूँ !
*
- प्रतिभा.


14 टिप्‍पणियां:

  1. कित्ती सुन्दर कविता....वसंत पंचमी तो बहुत प्यारा त्यौहार है..इसके साथ मौसम भी कित्ता सुहाना हो जाता है. वसंत पंचमी पर ढेर सारी बधाई !!

    _______________________
    'पाखी की दुनिया' में भी तो वसंत आया..

    जवाब देंहटाएं
  2. पढ़कर ज्ञानतंतु हिल गये, लग गया कि माँ शारदे का बसंत आ गया।

    जवाब देंहटाएं
  3. साक्षी मैं और दृष्टा हूँ निरंतर ,
    ऊर्जस्वित ,अनिरुद्ध मैं अव्याकृता हूँ !
    काल बेबस निमिष-निमिष निहारता,
    मै स्वयं मे संपूर्ण अजरा अक्षरा हूँ !
    अप्रतिहत मै, सहित, द्वंद्वातीत हूँ मै,
    मै सतत चिन्मयी अपरूपा गिरा हूँ !

    आनंद, आनंद और आनंद... आज बहुत अभिलाषा थी कि आपका लिखा कुछ ऐसा पढ़ सकूँ। आपने अनुग्रहित किया, धन्यवाद।

    वसंतपंचमी कि हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  4. माँ को नमन!
    बसन्तपञ्चमी की शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  5. शकुन्तला बहादुर9 फ़रवरी 2011 को 11:30 am बजे

    अद्भुत!! मनोमुग्धकारी स्तुति!!!

    दिव्यरूपा वाग्देवी को सादर शतशः नमन।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही हृदयस्पर्शी, सम्गीतमय, लय, छन्द, ताल सहित गेय कविता है।
    सच में...

    एक निवेदन:-
    मैं वृक्ष हूँ। वही वृक्ष, जो मार्ग की शोभा बढ़ाता है, पथिकों को गर्मी से राहत देता है तथा सभी प्राणियों के लिये प्राणवायु का संचार करता है। वर्तमान में हमारे समक्ष अस्तित्व का संकट उपस्थित है। हमारी अनेक प्रजातियाँ लुप्त हो चुकी हैं तथा अनेक लुप्त होने के कगार पर हैं। दैनंदिन हमारी संख्या घटती जा रही है। हम मानवता के अभिन्न मित्र हैं। मात्र मानव ही नहीं अपितु समस्त पर्यावरण प्रत्यक्षतः अथवा परोक्षतः मुझसे सम्बद्ध है। चूंकि आप मानव हैं, इस धरा पर अवस्थित सबसे बुद्धिमान् प्राणी हैं, अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारी रक्षा के लिये, हमारी प्रजातियों के संवर्द्धन, पुष्पन, पल्लवन एवं संरक्षण के लिये एक कदम बढ़ायें। वृक्षारोपण करें। प्रत्येक मांगलिक अवसर यथा जन्मदिन, विवाह, सन्तानप्राप्ति आदि पर एक वृक्ष अवश्य रोपें तथा उसकी देखभाल करें। एक-एक पग से मार्ग बनता है, एक-एक वृक्ष से वन, एक-एक बिन्दु से सागर, अतः आपका एक कदम हमारे संरक्षण के लिये अति महत्त्वपूर्ण है।

    जवाब देंहटाएं
  7. माँ शारदा की कृपा है आप पर ! शुभकामनायें !

    कृपया प्रोफाइल परिचय में फोटो का साइज़ बड़ा करें , साइज़ लगभग १०० के बी का ठीक रहता है ! जहाँ तक मुझे याद है आपने फिलहाल दो या तीन ब्लॉग पर ही अपडेट करने का निर्णय लिया हुआ है ! कृपया बाकी ब्लॉग छुपाने के लिए ..
    - डेशबोर्ड
    -एडिट प्रोफाइल
    -सेलेक्ट ब्लोग्स टू डिस्प्ले
    - सेव करें

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत बहुत सुंदर रचना.....हर एक शब्द जैसे आपके ह्रदय से होकर आया है.....साथ लाया है गहन अर्थ और अनुभूतियाँ....मैं तो कोई पंक्ति चुन ही नहीं पायी ..पूरी कविता इतनी पसंद आई...मन्त्र मुग्ध सी टाइप कर रही हूँ अपने शब्द......

    माँ सरस्वती स्वयं भी पढ़ेंगी तो हर्षित हो उठेंगी........:)

    सुंदर, उत्तम और मनमोहक रचना के लिए बधाई...
    माँ सरस्वती की कृपा बनी रहे यूँ ही आप पर सदा !!

    जवाब देंहटाएं
  9. साक्षी मैं और दृष्टा हूँ निरंतर ,
    ऊर्जस्विता ,अनिरुद्ध मैं अव्याकृता हूँ ..

    वाह ! अद्भुत काव्य सौन्दर्य !
    बधाई !

    .

    जवाब देंहटाएं
  10. मै स्वयं मे संपूर्ण अजरा अक्षरा हूँ !
    काव्य के बसंती रंग और रस मे सराबोर सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह! ऐसा ही कुछ दिनकर जी को पढ़ कर लगा था ऊर्वशी में!
    श्री अरविन्द का गद्य-काव्य पढ़ते भी ये ही अनूभूति हुई थी!

    जवाब देंहटाएं
  12. एक-एक शब्द भावपूर्ण ..... बहुत सुन्दर...
    इतनी सुन्दर कविता के लिएआपको हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  13. निकला था अपरावाक् पर खोज करने और भगवती ने आप की इस कविता तक पहुंचा दिया। कितनी बार सस्वर पढ गया इस रचना को। अशेष धन्यवाद।
    भाई पाण्डे जी की बात को मेरा समर्थन - ऊर्वशी व श्री अरविन्द दोनो की झलक है।

    Arun Naik, Vastu Sthapati
    Vastusindhu.com

    जवाब देंहटाएं