रविवार, 23 सितंबर 2012

आत्मज मेरे !

*
मेरे मन में है जो तुम्हारे लिये ,
आत्मज मेरे ,
शब्दों में समा जाये संभव नहीं .
बहुत प्रखर ,जीवन्त वे भाव,
पर भाषा की क्षमता बहुत सीमित है !
*
और प्रशंसा तुम्हारी ,
स्वयं करूँ मैं ?
कभी नहीं कर सकी जो
नहीं होगी  मुझ से .
औरों के मुख से निकली
तुम्हारी सराहना ,
कानों से ग्रहण करना  ,
अधिक सुखदायी है .
*
तृप्त होता है मन ,
आशीष भर कहता है -
यहाँ तक आते-आते पाया जितना ,
आगे बढ़ते  बहुत अर्जित करो ;
जीवन में जो श्रेष्ठ है ,
सुन्दर है ,
प्रिय है ,
वह सब पाने में
सदा समर्थ रहो !
*

32 टिप्‍पणियां:

  1. आगे बढ़ते बहुत अर्जित करों ;
    जीवन में जो श्रेष्ठ है ,
    सुन्दर है ,
    प्रिय है ,
    वह सब पाने में
    सदा समर्थ रहो !

    मन में अमृत घोल गयी ...अद्भुत रचना ...
    सादर नमन आपके भावों को ....!

    जवाब देंहटाएं
  2. कुछ आशीर्वाद मैंने भी ग्रहण कर लिया ...!!माँ तो माँ ही है न ...?...:))
    मन गद गद हो गया पढ़ कर ...मेरी माँ भी ऐसी ही बातें करती थीं ...!!
    बहुत आभार ....!!

    जवाब देंहटाएं
  3. जब अपने बच्चों कि प्रशंसा दूसरे करें तब ही ज्यादा सुख मिलता है ... आपके आशिर्वचन अवश्य ही फलीभूत होंगे ...

    बहुत सुंदर रचना .... मन तृप्त हुआ

    जवाब देंहटाएं
  4. कहा अनकहा, सब दिल को छूने वाला!

    जवाब देंहटाएं
  5. औरों के मुख से निकली
    तुम्हारी सराहना ,
    कानों से ग्रहण करना ,
    अधिक सुखदायी है .

    माँ और संतान का अद्भुत रिश्ता है

    जवाब देंहटाएं
  6. अपने बच्चों की प्रशंसा दूसरों के मुंह से सुनने से बड़ा और क्या सुख !

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही सुन्दर और प्रभावी पंक्तियाँ..सुन्दर और सुखद भाव..

    जवाब देंहटाएं
  8. आशीष और दुआएं मन से मन ही मन निकलती रहें, यही काफ़ी है। बाक़ी तो दिए हुए संस्कार उसे जीवन पथ पर आगे बढ़ाते ही रहेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दरता से परिपूर्ण सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  10. ्बहुत प्रभावशाली पंक्तियाँ..सुखद भाव लिए सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  11. तृप्त होता है मन ,
    आशीष भर कहता है -
    यहाँ तक आते-आते पाया जितना ,
    आगे बढ़ते बहुत अर्जित करों ;
    जीवन में जो श्रेष्ठ है ,
    सुन्दर है ,
    प्रिय है ,
    वह सब पाने में
    सदा समर्थ रहो !

    माता जी प्रणाम और आपका आशीर्वचन बहुत ही सुखद

    जवाब देंहटाएं
  12. अद्भुत..... मन के भावों का उत्तम शाब्दिक चित्रण

    जवाब देंहटाएं
  13. bahut sunder aasheervachan hain. dua hai double speed se falibhoot hon.

    adbhut bhaavon se susajjit rachna.

    जवाब देंहटाएं
  14. आत्मज के लिए जो भाव हैं वो भाषा के सीमित क्षेत्र से परे हैं !
    रचना टिप्पणी हेतु निःशब्द करती हुयी!
    आभार जो आपने मेरे चिट्ठे का अवलोकन करके प्रोत्साहित किया !

    जवाब देंहटाएं
  15. वो जो अनकहा है
    गर सुन पाओ
    जब मिल जाए सब
    समझना,खुश हूं मैं
    आत्मज मेरे!

    जवाब देंहटाएं
  16. प्रेरणादायी संदेश..!!! बहुत सुनदर है एक-एक शब्द..!!

    जवाब देंहटाएं
  17. नेह और आशीष भरे हाथ यों ही सदा सिर पे रहें... शब्द से भी और स्पर्श से भी... सादर शार

    जवाब देंहटाएं
  18. आस्थावान शीश झुका आया इन शब्दों पर ... सादर!

    जवाब देंहटाएं
  19. कविता के भाव एवं शब्द का समावेश बहुत ही प्रशंसनीय है। मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  20. शब्दों का अद्भुत तिल्लिस्म . बहुत भावपूर्ण रचना.

    जवाब देंहटाएं
  21. तृप्त होता है मन ,
    आशीष भर कहता है -
    यहाँ तक आते-आते पाया जितना ,
    आगे बढ़ते बहुत अर्जित करों ;.........करो ............यहाँ आशीष है करो ........करों तो टैक्सिज़ के लिए आयेगा कर का बहुवचन करों .....

    भाव जगत का अपनों के प्रति रागात्मक मन का विशेष प्रक्षेपण है इस रचना में बहुत सुन्दर प्रस्तुति .

    जवाब देंहटाएं
  22. आप सही कह रहे हैं वीरेन्द्र जी 'रो' पर अनुस्वार मेरी टाइपिंग में असावधानी से लग गया है ,अभी ठीक किये ले रही हूँ .
    ध्यान दिलाने के लिये धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  23. सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति.
    आत्मज के प्रति
    आभार प्रकट करने में मन बुद्धि
    सब मूक हो जाते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  24. ह्रदय तक सहजता से पहुँचती हुई सुन्दर रचना..

    जवाब देंहटाएं