बुधवार, 5 सितंबर 2012

शिक्षक-दिवस के बाद -

*
मंजु ने आवाज़ दी ,'अरे, डॉ.राय,
पिछले साल तो आपने वाक्आउट दिया कराय !
कहा कि पेपर जा रहा आउट ऑफ़ द कोर्स,
एकदम है ये बेतुका लड़कों को कर फ़ोर्स ।'
*
चलते-चलते रुक गये एकदम .डॉ राय
'हम क्यों जुम्मेदार हैं ,हमने दी थी राय !
लड़कों ने हल्ला किया हमने समझी बात ,
वहाँ बेतुके प्रश्न थे ,कुछ बिल्कुल बकवास ।'
*
'तब फिर तो इस बार वे होंगे ही संतुष्ट ,
पेपर जो था  आपका ,सिद्ध हो गया इष्ट .'
'तो वह भी सुन लीजिये वह भी किस्सा एक .
डॉ.मंजु, खुश हुये हम लड़कों को देख.'
*
पूछा -' क्यों कैसा रहा पेपर अबकी बार ?'
'कौन हरामी था, किया सेट पेपर बेकार '?
दूजा बोला 'परीक्षक साला खाकर भंग,
सारे कोश्चन चर गया,जो चेप्टर के संग.
*
भाषा थी बदली हुई ,समझ आय क्या ख़ाक,?
गधा ,नलायक दे गया हम लोगों को शॉक .'
उठा ठहाका एक फिर, मानी हमने हार .
इस पीढ़ी का किस तरह हो पाये उद्धार !
*
(उपरोक्त में  कुछ शब्दों  पर आपत्ति हो सकती है ,पर वे मेरे अपने नहीं है.उनका प्रयोग ,एक सच है ,जिसे सामने ला देना ही उचित लगा .)
*
 प्रतिभा सक्सेना .

10 टिप्‍पणियां:

  1. आज की पीढ़ी की यही भाषा है .... आपने बिलकुल सही लिखा है ... बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  2. अक्सर ऐसा ही होता है जब हम नाकाम होते हैं और उसका मूल कारन या असफलता हम खुद स्वीकार नहीं कर पाते .असफलता को दुसरे के सर मढ़ देते हैं . mata ji pranam .SATY KO UDDGHATIT KARANE KA DHANYAWAD .

    जवाब देंहटाएं
  3. सही है ...
    शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  4. आज की भाषा में आज के लोगों को समझाने के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  5. शकुन्तला बहादुर10 सितंबर 2012 को 8:15 pm बजे

    आज के छात्रों की मानसिकता और तदनुरूप भाषा के द्वारा सत्य का
    सहज स्वाभाविक और सच्चा चित्रण है।

    जवाब देंहटाएं
  6. जिस जेनेरेशन की बात की गई है, उसके अनुरूप भाषा का गठन इस कविता में जान फूंकता है।

    जवाब देंहटाएं
  7. सही है इन लोगों का क्या हो सकता है ।

    जवाब देंहटाएं