नारी-जन्म एक गुनाह ,
आजीवन-दंड का प्रावधान !
कितना कुछ है दुनिया में
सुख-सुविधा के लिये आदमी के ,
जिसमें यह भी एक वस्तु ,
शुरू से छँटती-ढलती
उसी के निमित्त ,
स्वयं पर लादे निषेधों का विधान !
*
नारीत्व -
एक गाली,
आदमी के मुँह चढ़ी ,
अपनी सामर्थ्य
प्रमाणित करने को !
मन की नालियों का बहाव ,
उमड़-उमड़ फूट निकलता है ,
अपनी कुत्सा औरों पर छींटते !
*
औरत, एक खिलौना
मन बहलाने को ,
कमज़ोर माटी का भाँडा -
सारी छूत समेटे .
बस में न रहे , तोड़ फेंको .
अधिकारी हो न ,
शक्ति-सामर्थ्य संपन्न तुम !
*
sach kaha aapne nari ki to yahi gati hai...
जवाब देंहटाएंmaine bhi pichhli apni ek post me aisa hi kuchh likha...
सब सहे ये नारी, फिर भी कहें
नारी नरक का द्वार है
माध्यम बनी क्या आज नारी
सामर्थ्य दिखाने के लिए ?
निर्वाह सहजीवन में ही है, यह दोनों को ही समझना होता है..
जवाब देंहटाएंएक नारी के लिए ज़माना कभी नहीं बदलता वो जैसा आज है वैसा ही हमेशा रहेगा। यही नारी जीवन का एक कड़वा सच है और यही रहेगा
जवाब देंहटाएंपल्लवी जी ,
हटाएंयह कड़वा सच बदल सकता है अगर नारी अपनी क्षमता को जान ले और उसका उचित उपयोग करे .भिन्न समाजों में इसे आप अनेक रूपों में देख सकती हैं .हमारे यहाँ भी तो एक दर्गा और एक जिसे हमेशा लाचार, रोता दिखाया जाता है
अनेक बड़ियों को निडर होकर तोडना होगा। एक मुक्त नारी अन्यों की भी मुक्ति का साधन बनती है।
जवाब देंहटाएंत्रासद समाज के लिए.
जवाब देंहटाएंsaarthak kavita
जवाब देंहटाएंनारी-जन्म एक गुनाह ,
जवाब देंहटाएंआजीवन-दंड का प्रावधान !
कितना कुछ है दुनिया में
सुख-सुविधा के लिये आदमी के ,
जिसमें यह भी एक वस्तु ,
शुरू से छँटती-ढलती
उसी के निमित्त ,
स्वयं पर लादे निषेधों का विधान !
सब कुछ कह डाला इन पंक्तियों ने !
दुःखद!
जवाब देंहटाएंउच्च चेतना के स्तर पर यह कुंठा नहीं रहती एक प्रश्न के उत्तर में माँ का बेटी को प्रबोध ...
जवाब देंहटाएंओह , प्रतिभाजी हर शब्द गहरे उतर गया ...... साथ साथ चलने का दिन कब आएगा ..?
जवाब देंहटाएंआपकी मान्यता पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।
जवाब देंहटाएंह्रदयस्पर्शी रचना..
जवाब देंहटाएंकटु सत्य को उजागर करती..
आभार...
कटु मार्मिक सत्य है,जो मन को वितृष्णा से भर देता है। किन्तु मुझे लगता है कि अब कहीं कहीं स्थिति में कुछ सुधार का आभास सा हो रहा है।
जवाब देंहटाएंबहुत मार्मिक शब्द-चित्र हैं प्रतिभा जी.
जवाब देंहटाएंमन की नालियों का बहाव ,
जवाब देंहटाएंउमड़-उमड़ फूट निकलता है ,
अपनी कुत्सा औरों पर छींटते !
समाज की कटु सच्चाई को कहती विचारणीय रचना
nar krit shastro ke bandhan sab hai nari ko hi lekar,
जवाब देंहटाएंapne liye sabhi suvidhayen pahle hi kar baithe nar.
I hаvе nοt fоund mаny blοgs that deliveг such conѕistently
जवाब देंहटाएंreaԁable and informatіve contеnt aѕ is on offer
οn yοuгs, you аre due thе short tіmе it takeѕ to
sharе my admiгation at yоur endеаνours.
Bless you.
Look at my page - heel lifts insoles