शनिवार, 10 नवंबर 2012

शुभ - दीपावली

*
रोशनी के जाल यों बुने ,
किरन-तंतु कात कर  शिखा ,
ओढ़नी उजास की बने ,
श्याम-देहिनी महानिशा !
*
वायु-जल सुस्निग्ध-स्वस्थ हों,
करे अष्ट-लक्ष्मि  अवतरण !
खील-सी बिखर चले हँसी ,
शुभ्र फेनि* सा हरेक मन !

(*बताशफेनी)
*
दीपावली का पर्व मंगलमय हो !

 - प्रतिभा सक्सेना
*

18 टिप्‍पणियां:

  1. बेहतरीन प्रस्तुति दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूबसूरत प्रस्तुति

    मन के सुन्दर दीप जलाओ******प्रेम रस मे भीग भीग जाओ******हर चेहरे पर नूर खिलाओ******किसी की मासूमियत बचाओ******प्रेम की इक अलख जगाओ******बस यूँ सब दीवाली मनाओ

    जवाब देंहटाएं
  3. बताशे सी मिठास और खील सा खिला मन .... बहुत सुंदर


    दीपावली की शुभकामनायें

    ग्रीटिंग देखने के लिए कलिक करें |

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ख़ूब! धनतेरस और दीपावली की ढेरों मंगल कामनाएं!
    आपकी यह सुन्दर प्रविष्टि कल दिनांक 12-11-2012 को सोमवारीय चर्चामंच-1061 पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  5. यूँ ही रहे जगमग दीवाली..शुभकामनाएं..

    जवाब देंहटाएं
  6. अति सुन्दर रचना...
    आपको सहपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ..
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  7. रोशनी के जाल यों बुने ,
    किरन-तंतु कात कर शिखा ,
    ओढ़नी उजास की बने ,
    श्याम-देहिनी महानिशा !
    *
    वायु-जल सुस्निग्ध-स्वस्थ हों,
    करे अष्ट-लक्ष्मि अवतरण !
    खील-सी बिखर चले हँसी ,
    शुभ्र फेनि* सा हरेक मन !

    (*बताशफेनी)
    *
    दीपावली का पर्व मंगलमय हो !

    - प्रतिभा सक्सेना

    काव्य और ध्वनी सौन्दर्य एक नाद की सृष्टि करता है इस रचना में .दिवाली मुबारक .लक्ष्मी आगमन मुबारक .

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सुन्दर लगी यह रचना.
    आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं


  9. बहुत सुंदर रचना है …
    दीवाली मंगलमय हो गई …


    आभार !

    जवाब देंहटाएं
  10. ***********************************************
    धन वैभव दें लक्ष्मी , सरस्वती दें ज्ञान ।
    गणपति जी संकट हरें,मिले नेह सम्मान ।।
    ***********************************************
    दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
    ***********************************************
    अरुण कुमार निगम एवं निगम परिवार
    ***********************************************

    जवाब देंहटाएं
  11. शुभ्र फेनि* सा हरेक मन !
    बहुत सुंदर रचना है ....

    जवाब देंहटाएं
  12. मन में उजास भरती कविता।

    दीप-पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत बढ़िया काव्यात्मक प्रस्तुति बेहतरीन बिम्ब और प्रतीक .

    जवाब देंहटाएं
  14. शुभ दीपावली आपको । सुंदर कविता के लिये आभार ।

    जवाब देंहटाएं