*
होली आई होली आई ,बड्डू जी ने भाँग चढ़ाई .
जा बैठे कुर्सी पर बड्डू,खाने लगे उठा कर लड्डू
मस्त हुए दस लड्डू खा कर लगे नाचने हथ उठा कर .
हँसने लगे अचानक यों ही ,बात हुई क्या बोला कोई .
*
लंका में तूफान उठा है ,हनूमान को नहीं पता है .
जीते राम, गए लंका में ,त्रिजटा पड़ी बड़ी शंका में ,
सबके पूरे हुए काम जी ,पर कुछ सोचो, अरे राम जी ,
सूपनखा अब कहाँ जायगी ,कैसे अपना घर बनायगी ?
*.
राम और लक्ष्मण जाते हैं उसका न्याय न कर पाते हैं
अब रावण भी नहीं यहाँ पर , किसके पास रहेगी जाकर .
चक्कर में पड़ गए राम जी ,उसका भी तो बने काम जी.
जुड़ी रहेगी राम-लखन से ,किन्तु काम अपने ही मन के ,
*
लक्ष्मण पुर का नाम लखनऊ,वही तुम्हारा बने धाम जू,
आधा नाम दूसरा होगा , कोई राम साध ही देगा
ऐसा पहुँचा गुरु पाएगी, पर अनब्याही रह जाएगी .
ठाठ करेगी ,राज करेगी ,मनमानी हर बात करेगी ,
*
हाथी-साथी साथ रहेंगे, लादे तेरा बोझ रहेंगे .
कलियुग में शासन की डोरी , तेरे हाथों थोरम-थोरी,
चाहे जितने ही युग बीतें ,मायाविन तेरी तरतूतें,
जुड़ी रहें माया से माया ,सूपनखा का जनम सुनाया.
*
अब वह धरती पर आई है ,अपनी माया फैलाई है
इच्छा पूरी होय तुम्हारी ,पूरी कर दी जुम्मेदारी .
कुर्सी- माया जाय न जानी , बड्डू जी ने कही ज़बानी.
प्रकटी माया राम धन्य हो ,सूपनखा कलि में प्रणम्य हो !
*
होली आई होली आई ,बड्डू जी ने भाँग चढ़ाई .
जा बैठे कुर्सी पर बड्डू,खाने लगे उठा कर लड्डू
मस्त हुए दस लड्डू खा कर लगे नाचने हथ उठा कर .
हँसने लगे अचानक यों ही ,बात हुई क्या बोला कोई .
*
लंका में तूफान उठा है ,हनूमान को नहीं पता है .
जीते राम, गए लंका में ,त्रिजटा पड़ी बड़ी शंका में ,
सबके पूरे हुए काम जी ,पर कुछ सोचो, अरे राम जी ,
सूपनखा अब कहाँ जायगी ,कैसे अपना घर बनायगी ?
*.
राम और लक्ष्मण जाते हैं उसका न्याय न कर पाते हैं
अब रावण भी नहीं यहाँ पर , किसके पास रहेगी जाकर .
चक्कर में पड़ गए राम जी ,उसका भी तो बने काम जी.
जुड़ी रहेगी राम-लखन से ,किन्तु काम अपने ही मन के ,
*
लक्ष्मण पुर का नाम लखनऊ,वही तुम्हारा बने धाम जू,
आधा नाम दूसरा होगा , कोई राम साध ही देगा
ऐसा पहुँचा गुरु पाएगी, पर अनब्याही रह जाएगी .
ठाठ करेगी ,राज करेगी ,मनमानी हर बात करेगी ,
*
हाथी-साथी साथ रहेंगे, लादे तेरा बोझ रहेंगे .
कलियुग में शासन की डोरी , तेरे हाथों थोरम-थोरी,
चाहे जितने ही युग बीतें ,मायाविन तेरी तरतूतें,
जुड़ी रहें माया से माया ,सूपनखा का जनम सुनाया.
*
अब वह धरती पर आई है ,अपनी माया फैलाई है
इच्छा पूरी होय तुम्हारी ,पूरी कर दी जुम्मेदारी .
कुर्सी- माया जाय न जानी , बड्डू जी ने कही ज़बानी.
प्रकटी माया राम धन्य हो ,सूपनखा कलि में प्रणम्य हो !
*
क्या गजब का चित्रण है ..... नतमस्तक हूँ आपकी लेखनी पर .....
जवाब देंहटाएंआपकि राय बहुत अच्छी है।
जवाब देंहटाएंब्लॉग जगत मेँ नये तकनीकि हिन्दी ब्लॉग TechMatters कि शुरुआत जरुर पधारे।
TechMatters
नयी पोस्ट प्रकाशित- 6. फोन या मेमोरी मे से डिलिट हो चुकि फोटोज को वापस रिकवर कैसे करे?
हमारा भी इस घोर कलि में बड्डू जी के साथ सुट्टा मारने का दिल हो रहा है..
जवाब देंहटाएंबड्डू जी की कहानी बड़ी ज़ोरदार रही .
जवाब देंहटाएंबड्डू जी को सलाम :)
जवाब देंहटाएंक्या बात बताई है
भाँग चढ़ आई है ।
बहुत सुंदर चित्रण.
जवाब देंहटाएंशब्दहीन।
जवाब देंहटाएंक्या बात है !
जवाब देंहटाएंआपकी बाकी रचनाओं से भिन्न, मगर कमाल की मारक रचना है. देश की वर्त्तमान में चल रही गतिविधियों की अच्छी खोजखबर ली है!!
जवाब देंहटाएंकमाल है, मंगलकामनाएं . . . .
जवाब देंहटाएंसटीक व्यंग ... खरी है आपकी बोली :)
जवाब देंहटाएंगज़ब गज़ब गज़ब ... पहली बार इस तरह की कोई रचना पढ़ी. मजा आ गया..
जवाब देंहटाएंगज़ब ... कहाँ से कहाँ ले जाकर लीक पे ले आती हैं आप अपने काव्य को ... मज़ा आ गया ...
जवाब देंहटाएंmerko to samajh hi nai aayi :(:( poochh paachh ke aati hoon wapas se rachna pe..:'(
जवाब देंहटाएं:) :) सही!
जवाब देंहटाएं