सोमवार, 27 अक्तूबर 2014

सुरभि -चन्दना

 *
ओ, सुरभि -चन्दना,
उल्लास की लहर सी
आ गई तू !
*
 
मेरे मौन पड़े प्रहरों को मुखर करने ,
दूध के टूटे दाँतों के अंतराल से अनायास झरती
हँसी की उजास बिखेरती ,
सुरभि-चन्दना ,

                                                       
परी- सी , आ गई तू !
*
देख रही थी मैं खिड़की से बाहर -
तप्त ,रिक्त आकाश को ,
शीतल पुरवा के झोंके सी छा गई तू ,

सरस फुहार -सी झरने!
उत्सुक चितवन ले ,
आ गई तू !

*
 चुप पड़े कमरे बोल उठे ,
अँगड़ाई ले जाग उठे कोने ,
खिड़कियाँ कौतुक से विहँस उठीं ,
कौतूहल भरे दरवाज़े झाँकने लगे अन्दर की ओर ,
ताज़गी भरी साँसें डोल गईं सारे घर में .
आ गई तू !
*
 
सहज स्नेह का विश्वास ले ,
मुझे गौरवान्वित करने !
इस शान्त -प्रहर में ,
उज्ज्वल रेखाओं की राँगोली रचने ,
रीते आँगन में !
उत्सव की गंध समाये,
अपने आप चलकर ,
आ गई तू !
 

*
ओ सुरभि-चन्दना, परी सी 
आ गई तू !

(रिटायरमेंट के बाद लिखी गई थी)

17 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना बुधवार 29 अक्टूबर 2014 को लिंक की जाएगी........... http://nayi-purani-halchal.blogspot.in आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. बच्चों के आने से घर भर में जो उल्लास छा जाता है..ऊर्जा का संचार हो जाता है..उसका मनोहारी चित्रण...सुरभि चन्दना को हमारा भी स्नेह..

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉग समूह में सामिल की गयी है और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा - बुधवार- 29/10/2014 को
    हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः 40
    पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया आप भी पधारें,

    जवाब देंहटाएं
  4. सुरभि चंदना के शुभागमन की खुशबू यहाँ तक महसूस कर पा रही हूँ आपकी रचना के माध्यम से ! अनन्य स्नेह की अनुपम अभिव्यक्ति !

    जवाब देंहटाएं
  5. अति सुन्दर मनोहर राग सी कोमल रचना।

    जवाब देंहटाएं
  6. बच्चे तो नया उलास और अंड ले कर आते हैं ... खुशियाँ उनके दम पर अपने आप चली आती हैं ... चित्रों के माध्यम से आपका स्नेह छलक रहा है ...

    जवाब देंहटाएं
  7. जहाँ बचपन है वहां खुशियों का संसार है...बहुत सुन्दर स्नेहमयी प्रस्तुति....

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर, स्नेह लिए मर्मस्पर्शी भाव हैं

    जवाब देंहटाएं
  9. Bacche ke aane ka harsh shabdo se antas me utar raha hai...lajawaab !!

    जवाब देंहटाएं
  10. शकुन्तला बहादुर5 नवंबर 2014 को 7:27 pm बजे

    वात्सल्य की अति सुकुमार एवं सुललित अभिव्यक्ति मन पर छा गई ।
    इसी प्रसंग में मुझे अपनी एक कविता के शब्द याद आ गए ।
    " नन्हीं सी कली एक, खिली मेरी बगिया में । ख़ुशबू सी फैल गई, चुपके से बगिया में ।"

    जवाब देंहटाएं
  11. सुंदरम मनोहरं कोमल भावनाओं से संसिक्त रचना।

    जवाब देंहटाएं
  12. :)
    kitne lucky hain wo log jinke aagaman par itni sunder kavita likhi jaati hai. :")

    kavita bahuuut bahuut pyaari hai..aur photos ne char chand laga diye......wowww...kash main aapki Surbhai-Chandana hoti...!! :""")

    जवाब देंहटाएं