पेज

रविवार, 1 सितंबर 2024

बीज - मंत्र .


शब्द बीज हैं!

बिखर जाते हैं,

जिस माटी में ,  

उगा देते हैं कुछ न कुछ.

संवेदित, ऊष्मोर्जित

रस पगा बीज कुलबुलाता

 फूट पड़ता , 

रचता नई सृष्टि के अंकन !

*

शब्द मंत्र हैं,
उच्चरित-गुञ्जित 
अंतराग्नि में आहुतियाँ देते
 चलता रहे जीवन-यज्ञ!
फिर-फिर हरियाये धरा.
जीवन-गंध बाँटे पवन
विश्व-मंगल और ,
सृष्टि का  नव-नवोन्मीलन!
*

11 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

      हटाएं
    2. ज्यादा जगह छूट गई है अनुच्छेद के बाद | ठीक कर लें |

      हटाएं
  2. अति सुंदर सृजन।
    सादर।
    ------
    जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना मंगलवार ३ सितम्बर २०२४ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. शब्दों से उपजे आनंद का छंद ! सुखद अनुभूति, प्रतिभा जी। नमस्ते।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर सृजन।

    आपके शब्द मोहक हैं
    मोह जाते हैं मन को।

    जवाब देंहटाएं
  5. शब्द बीज है शब्द मन्त्र है ...
    गागर में सागर तो शब्द ही है ... ये आदि है अनादी है अंत है अनंत भी है ...

    जवाब देंहटाएं