पेज

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

देखो न -

 देखो न -
अंततः इन जीवों को पता चल गया 
विस्तृत पटल पर उनका भी पूरा हिस्सा है ,
धरती की नियामतों में,  
वे बराबर के भागीदार हैं.
इस इन्सान ने ,
छीन लिया है,बरजोरी से जो,
अधीन समझ कर सबको.
जो बदल डालना चाहता है ,
सृष्टि के नियम .

 लो,
एक झटका दे, स्वंतत्र हो गए वे.
धरती मुक्त,वायु निर्मल, दर्पण सा जल, 
दिशाएँ दीप्त और गगन उज्ज्वल,
चाँद-तारे खिल उठे .
वनस्पतियाँ लहर-लहर गुनगुनाईं .
अरसे बाद विश्व स्वास्थ लाभ करने लगा . 

पर अब इन्सान क्या करे?
कैसे बचे,
जाए, तो जाए कहाँ ?
भयभीत ,भाग कर
दुबक गया अपनी ही खोह में ,
बन्दीखाने में पड़ा ,
लाचार छटपटा रहा है.

नहीं, अब नहीं!
बदलेगा खुद को,
बदलना पड़ेगा.
सही कहा है -
भय बिन होय न प्रीत!
- प्रतिभा.

5 टिप्‍पणियां:

  1. लो,
    एक झटका दे, स्वंतत्र हो गए वे.
    धरती मुक्त,वायु निर्मल, स्वच्छ दर्पण सा जल,
    दिशाएँ प्रसन्न और गगन उज्ज्वल,
    चाँद-तारे खिल उठे .
    वनस्पतियाँ लहर-लहर गुनगुनाईं .
    अरसे बाद विश्व स्वास्थ लाभ करने लगा .....
    - सच कहा आपने । तरक्की की इस अंधे दौर में मानव खुद को नियंत्रक व सर्वश्रेष्ठ मानने लगा था। परन्तु, प्रकृति के एक प्रहार ने हमें ऐसी पटखनी दी है कि हम दिन में ही तारे देखने को विवश हैं ।
    बहुत-बहुत धन्यवाद व साधुवाद आदरणीया प्रतिभा जी।

    जवाब देंहटाएं
  2. सटीक अभिव्यक्ति।
    आशा है आप सपरिवार स्वस्थ होंगी। अपना ख्याल रखें। शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  3. सही है, अब हर बदलाव मानव को ही करना है

    जवाब देंहटाएं
  4. मैंने, कतिपय कारणों से, अपना फेसबुक एकांउट डिलीट कर दिया है। अतः अब मेरी रचनाओं की सूचना, सिर्फ मेरे ब्लॉग
    purushottamjeevankalash.blogspot.com

    या मेरे WhatsApp/ Contact No.9507846018 के STATUS पर ही मिलेगी।

    आप मेरे ब्लॉग पर आएं, मुझे खुशी होगी। स्वागत है आपका ।

    जवाब देंहटाएं