पेज

गुरुवार, 17 मार्च 2011

वाह रे ,चाँद !

*
वाह रे ,चाँद !
तुम्हें भी चैन नहीं पड़ता !
इतना पानी बरसा
आसमान तो क्या साफ़ होता
सारे में किच-किच और हो गई .
काले-काले,दल-दल बादल जहाँ-तहाँ .
*
तुम भी चाँद ,बाज़ नहीं आते
खेल रहे दौड़-दौड़ छिपा-छिपी !
बात ,सुनते ही नहीं
फिसल रहे बार-बार .
उफ़, वहीं लोट गए ,
दल-दल -बादल में डूबी -सी देह .
*
चलो उठो, उठो ,
साबुन लगा कर नहला दूँ .
चलो साथ ,
धुले पुछे, फिर से चमक जाओगे !
*
कोई मत आना .
सारे कपड़े उतार
नहा रहा है मेरा चंदा .
हँसते फेन-बुलबुलों वाली
हर-हर गंगा !
*
आसमान में बादल दल-दल,
मेरा धुला-पुँछा चंदा चमक गया रे !
कोई नज़र न लगा दे
ये लो, काजल का टीका .
वाह,
लो,अब देखो सब लोग.
है कोई मेरे चंदा सरीखा ?
*

17 टिप्‍पणियां:

  1. चाँद की सुन्दरता पर तो सब निसार हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. चलो उठो, उठो ,

    साबुन लगा कर नहला दूँ .

    चलो साथ ,

    धुले पुछे, फिर से चमक जाओगे !

    *

    कोई मत आना .

    सारे कपड़े उतार

    नहा रहा है मेरा चंदा .

    हँसते फेन-बुलबुलों वाली हर-हर गंगा !
    *
    अले बाबा मैं तो देखूंगी , कैसे लगाती हैं आप साबुन और प्यारा चंदा कैसा लगता है ...
    आपको मेरी तरफ से एक चुटकी अबीर

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह ....बहुत ही खूबसूरत भावों से सजी बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ।।

    होली की शुभकामनाएं ।।

    जवाब देंहटाएं
  4. कोमल और मासूम भावों को समेटे सुन्दर अभिव्यक्ति ..

    होली की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  5. कितने मीठे, कोमल, मधुरिम से भाव!

    'वाह,
    है कोई मेरे चंदा सरीखा !'
    माएँ कितनी मीठी होती है।
    मन प्रसन्न हुआ।

    जवाब देंहटाएं
  6. ''हँसते फेन-बुलबुलों वाली हर-हर गंगा''.......वाह!! madhurtam पंक्ति लगी..
    बहुत ही मीठी कविता....बहुत मीठा दृश्य खींचा प्रतिभा जी......

    वास्तव में शीर्षक देख कर लगा था ...supermoon वाली बात लिखी होगी आपने..और जापान की त्रासदी पर कोई भावुक सा सृजन होगा......मगर यहाँ तो एकदम विपरीत ही था....चंद्रमा के माध्यम से वात्सल्य का अबोध चित्रण पाया...

    बधाई कविता के लिए...और आभार उस पंक्ति का ...

    जवाब देंहटाएं
  7. होली के पर्व की अशेष मंगल कामनाएं। ईश्वर से यही कामना है कि यह पर्व आपके मन के अवगुणों को जला कर भस्म कर जाए और आपके जीवन में खुशियों के रंग बिखराए।
    आइए इस शुभ अवसर पर वृक्षों को असामयिक मौत से बचाएं तथा अनजाने में होने वाले पाप से लोगों को अवगत कराएं।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर प्रस्तुति
    आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही मीठी कविता !
    आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  10. शकुन्तला बहादुर21 मार्च 2011 को 7:27 pm बजे

    चन्द्रमा को आधार बना कर वात्सल्य-भाव की अनूठी एवं मधुरतम अभिव्यक्ति मन को पुलकित कर गई। अति सुन्दर!!

    जवाब देंहटाएं
  11. ye PURNIMA Ka CHAND hai ya MAN KE KISI KONE SE NIKLA CHAND....jo bhi hai bada LADALA hai

    Sundar Abhivyakti

    जवाब देंहटाएं
  12. आह रे चंदा ...कोई नहीं उस जैसा.
    अभी आपका ब्लॉग पूरा पढ़ना है...

    जवाब देंहटाएं