पेज

गुरुवार, 11 जुलाई 2013

जल-महोत्सव .

*
शिरो स्नान कर  गीले बदन चल दीं हवाएँ ,
उधर पूरव दिशा में  जल-महोत्सव चल रहा होगा !
*
बिखरते जा रहे उलझे टपकते  केश काँधे पर
दिशाओं   में अँधेरा रेशमी फैला ,
 सिमट कर  रोक लेती
सिक्त पट की जकड़ती लिपटन,
उठा पग थाम कर बढ़ने नहीं देता!
*
 सिहरते पारदर्शी गात की आभा नहीं छिपती
दमक कर बिजलियों सी
कौंध जाती चकित नयनों में ,
दिशाएँ चौंक जातीं ,
दृष्य-पट सा खोलकर सहसा
हवा चलती कि पायल-सी  झनक जाती.
 *
रँगों की झलक छलकी पड़ रही
श्यामल घटाओं में ,
कि ऋतु का नृत्य- नाटक ,
पावसी परिधान ले सारे
वहाँ का मंच अभिनय से जगा होगा  !
*
 मृदंगों के घहरते स्वर ,
उमड़ते आ रहे रव भर.
वहाँ  उन मदपियों  की रंगशाला में,
उठा  मल्हार का सुर 
दूर तक चढ़ता गया होगा !
 महोत्सव चल रहा होगा !
*

33 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा शनिवार(13-7-2013) के चर्चा मंच पर भी है ।
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति..आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रतिभा जी, कुछ ऐसे ही भाव मेरे भीतर उठे उस दिन जब हम संध्या भ्रमण को गये और लौटे तो भीग कर, आज ही उन्ही भावों को मैंने भी पोस्ट किया है, आखिर अद्वैत सिद्ध हो गया न..

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह, बहुत सुन्दर...बरसात की सीली हवायें...भावों को भी नम कर जाती हैं।

    जवाब देंहटाएं

  5. रिमझिम फुहारे मन को भावों से भर देता है -बहुत सुन्दर!
    latest post केदारनाथ में प्रलय (२)

    जवाब देंहटाएं
  6. आपने वर्षा ऋतू को नये आयाम दे दिये .
    निम्न पंक्तियाँ आप को समर्पित ...

    सुगंधी टाँकता हर ओर
    कुसुम-दल खिल रहा होगा
    हवायें चल पड़ी जिस ओर
    महोत्सव चल रहा होगा

    जवाब देंहटाएं
  7. खूबसूरत भाव, बेहतरीन रचना.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह बहुत ही खूबसूरत वर्णन

    जवाब देंहटाएं
  9. आप की कवितायें एक वातावरण सृजित करती हैं !

    जवाब देंहटाएं
  10. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  11. बेहतरीन रचना और बहुत सुंदर अभिव्यक्ति .....!!

    जवाब देंहटाएं
  12. उत्कृष्ट रचना ..... अरविन्दजी की बात से सहमत हूँ, आपकी रचनाएँ कहीं गहरे उतरती हैं

    जवाब देंहटाएं
  13. माता जी प्रणाम जल महोत्सव की पञ्चम अन्विति अद्भुत भावों को दर्शाती

    जवाब देंहटाएं
  14. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  15. शब्द कृति से जल महोत्सव को जैसे केनवस पे चित्रित कर दिया ... बाँध लिया हो जैसे घन के उमड़ते उस पल को ...

    जवाब देंहटाएं
  16. इतनी खूबसूरत कवितायें यहाँ दुर्लभ हैं ..
    सादर !!

    जवाब देंहटाएं
  17. इतनी सुन्दर कविता कि क्या कहूं! ह्रदय मोर सा नाच उठा!
    आप बस यूं ही लिखती रहे और हम यूं ही पढ़ते रहे!
    आपकी 'सद्य स्नाता' याद आ गई!
    कुछ बिम्ब एकदम नवीन!
    सादर शार्दुला

    जवाब देंहटाएं
  18. शकुन्तला बहादुर17 जुलाई 2013 को 11:20 pm बजे

    नूतन बिम्बों से सुसज्जित,पावसी दृश्य की इस अनूठी अभिव्यक्ति के लालित्य में मन भावविभोर होउठा। साधुवाद !!
    विलम्ब से पढ़ पाने का खेद है।

    जवाब देंहटाएं
  19. चित्र सच मच सद्य स्नाता मुग्धा का है कविता का है या कामिनी का है -सत्य ही रहता नहीं ये ध्यान तुम कविता ,कुसुम या कामिनी हो ,सद्य स्नाता कामिनी को मूर्त करती है यह पोस्ट .ओम शान्ति

    जवाब देंहटाएं
  20. bahut hi sundar bhav pravan kavita, shabd chitra roop dharan kar man me nritya kar uthe ho mano. ati sundar, bahut badhai .

    जवाब देंहटाएं
  21. सुन्दर कविता
    किसी गड़बड़ी के कारण यह पोस्ट दो बार प्रसारित हो गयी थी इसी कारण से यह परेशानी आई ...पर अब सब ठीक है .........ब्लॉग सब की प्रतिक्रिया के इंतज़ार में

    @ संजय

    जवाब देंहटाएं
  22. क्या बात है शिप्रा जी इस जलमहोत्सव में सराबोर हो गये । बेहद सुंदर कविता ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तो आशा जी ,आपने आज फिर मझे'शिप्रा'नाम से पुकारा - स्वीकार !

      हटाएं