पेज

गुरुवार, 2 मई 2013

देह-उपल.

देह उपल .
*
धार में हम बह नहीं सकते !

उपलमय यह देह,
अटकाती रही हर बार !
तरलता अंतर सिमट कर रह गई -
बरबस बिखर कर
ढह नहीं सकते .
*
हवाओं के साथ ,
कुछ संदेश लहरें दे गईँ ,
लिख छोड़तीं  गीली लकीरें .
लौट कर फिर बह गईं .
जमे तट पर ,
फेन औ' स्फार भरते
माटियों के जटिल रूपाकार .
बुद्बुदों  में छोडते निश्वास
थिर हो रह नहीं सकते !
*
तलों की रेत मथती है ,
उमड़ते वेग की
असमान गतियों में .
सिहरते,कसकसाते कण उमड़ते ,
फिर समा जाते वहीं चुपचाप .
खुल कर बह नहीं सकते !
*
जमे रहना ही  नियति
इस धार को देते सहारे.
जा रहा  बढ़ता अरोक प्रवाह ,
जल हिलकोरता 
छल- छल सम्हाले .
रुको पल भर  - 
टेर कर  कह यह नहीं सकते,
*
उपलमय यह देह,
सारे बोध पहरेदार .
जागते अटका रहे हर द्वार .
चाहो लाख लेकिन
वेग के उत्ताल नर्तन
झेलते चिर रह नहीं सकते !
साथ में पर ,
बह नहीं सकते !
*

19 टिप्‍पणियां:

  1. न धार में बह सकते हैं और न स्थिर रह सकते हैं .... बहुत गहन भाव लिए सोचने पर विवश करती रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. कितना कुछ लेकर कहाँ उड़ सकते हैं, कहाँ बह सकते हैं, बस घिसट सकते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रतिभा जी, ...सुंदर भाव युक्त रचना.. उपल का क्या अर्थ है ? वैसे हर कोई सब कुछ तो नहीं कर सकता..जिसको जो सौंपा है काम वही कर ले तो काफी है

    जवाब देंहटाएं
  4. अजीब कशमकश है...
    गहरे भाव

    जवाब देंहटाएं
  5. बोझ बाँध लेंगें तो गति कम ही होगी ..... गहरी अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  6. आज न जाने क्यों वक़्त कुछ ठहर सा गया लगता है
    सुप्रभात माता जी प्रणाम स्वीकारें

    जवाब देंहटाएं
  7. चाहत और यथार्थ की कशमकश ......जीवन जितना सरल ...उतना ही कठिन भी ....!!बहुत गहन अभिव्यक्ति है .....सोचने को रुक गया है मन .....!!
    बहुत सुन्दर रचना ....संग्रहणीय ...!!

    जवाब देंहटाएं
  8. मन की अतल गहराई को नापती
    जीवन क्या है को व्यक्त करती रचना
    बधाई



    आग्रह है मेरे ब्लॉग का भी अनुसरण करे
    http://jyoti-khare.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
  9. शकुन्तला बहादुर5 मई 2013 को 5:40 pm बजे

    जीवन की धारा नित्य प्रवाहित होती रहे,रुके नहीं-इसी में सुख है।

    "हँस खेलकर जीवन बिताना, दीखता आसान है।
    आसान पर मुश्किल बहुत,मुश्किल बड़ी आसान है।।"

    जीवन की गहराइयों को छूती सराहनीय रचना।

    जवाब देंहटाएं
  10. तरह-तरह का क्लेश निशि भर भोगती रहती देह..लगा कर लहरों से नेह..

    जवाब देंहटाएं
  11. प्रतीकवाद ,छायावाद और दार्शनिकता का बेजोड समन्वय सराहनीय है |

    जवाब देंहटाएं
  12. अपना अपना धर्म निभाना किसी के लिए बी आसान नहीं होता ... पर प्राकृति कई बार स्वयं ही ये सब करवाती है ...
    दार्शिनिकता से आध्यात्म की और ले जाती रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  13. जीवन के तत्थ्य उजागर करती भाव पूर्ण रचना |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  14. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं