पेज

मंगलवार, 17 अप्रैल 2012

पूरा सच कबूलो


( कभी की लिखी  एक कविता आज  हाथ लग गई . प्रस्तुत है -)
*
सच कहो  ,
या फिर  कहीं जा मुँह छिपाओ,
अब न मिथ्या वचन ,
पूरा सच कबूलो ,
अन्यथा  जा कृष्ण -विवरों में समाओ !
*
 झूठ ठाने ,पग धरे
 अक्षांश वह जड़ से मिटा दूँ ,
उस धरा की सभी सत्ता सिंधु के जल  में डुबा दूँ  ,
एक कंदुक सा उछालूँ अंतरिक्षों के विवर में
लुढ़क टकरा जायँ ग्रह-नक्षत्र वह ठोकर लगाऊं .
रेख विषुवत् मोड़, दोनों मकर-कर्क समेट धर दूँ    
खोल डालूँ ऊष्ण-हिम कटिबंध दोनों ,
इन खड़ी देशान्तरों  को पकड़ कर दे दूँ  झिंझोड़े
 चीर दूँ  छाती गगन की सिंधु के जल को उँडेलूँ
सूर्य की पलकें झपें ,शशि की बिखर जाएं  कलाएँ .
वह कहो जो सत्य है ,
अब कुछ न देखो वाम-दायें !
*
यह दिशाओँ का विभाजन  भूल जाओ!
इस  क्षितिज के पार
सिर नीचे झुकाये ,
सच कबूलो ,
अन्यथा , मुख को छिपा
 तम -कूप   में जा  डूब जाओ !
*

35 टिप्‍पणियां:

  1. वाह.............
    चीर दूँ छाती गगन की सिंधु के जल को उँडेलूँ
    सूर्य की पलकों झपें ,शशि की बिखर जाएं कलाएँ .
    वह कहो जो सत्य है ,
    अब कुछ न देखो वाम-दायें !

    सशक्त रचना...

    जवाब देंहटाएं
  2. बड़ी सुन्दर रचना, सत्य सदा ही सरल होता है, स्वीकार करना ही श्रेयस्कर है।

    जवाब देंहटाएं
  3. चीर दूँ छाती गगन की सिंधु के जल को उँडेलूँ
    सूर्य की पलकों झपें ,शशि की बिखर जाएं कलाएँ .
    वह कहो जो सत्य है ,
    अब कुछ न देखो वाम-दायें !
    कितनी सुन्दर रचना...

    जवाब देंहटाएं
  4. सती कहने के लिए भी कितनी ओज पूर्ण वाणी ... बहुत सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  5. इस प्रभावशाली रचना की भाषा शैली इस रचना को और भी सुंदर बना रही है।...

    जवाब देंहटाएं
  6. यह दिशाओँ का विभाजन भूल जाओ!
    इस क्षितिज के पार
    सिर नीचे झुकाये ,
    सच कबूलो ,
    अन्यथा ,
    तम के विवर में जा समाओ !.... निःशब्द अनुभूति

    जवाब देंहटाएं
  7. अब न मिथ्या वचन ,
    पूरा सच कबूलो ,
    कबूलना ही होगा ...
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  8. यह दिशाओँ का विभाजन भूल जाओ!
    इस क्षितिज के पार
    सिर नीचे झुकाये ,
    waah....

    जवाब देंहटाएं
  9. सत्य वचन! पूरा सत्य ही सत्य है।

    जवाब देंहटाएं
  10. शकुन्तला बहादुर18 अप्रैल 2012 को 10:47 pm बजे

    सत्य को उद्घाटित करवाने कि लिये कृतसंकल्प मनस्विनी कवयित्री के
    ओजस्वी वीरांगना रूप का आभास मिलता है,जो सत्य के लिये सृष्टि
    को भी उलट-पुलट कर रख देने के लिये भी कटिबद्ध है। कविता के माध्यम से किया गया शब्द-प्रहार अत्यन्त मुखर और सशक्त है।
    "सत्यमेव जयते,नानृतम्।" उक्ति को सार्थक करती इस प्रभावी रचना के लिये प्रतिभा जी का साधुवाद!!

    जवाब देंहटाएं
  11. यह दिशाओँ का विभाजन भूल जाओ!
    इस क्षितिज के पार
    सिर नीचे झुकाये ,
    सच कबूलो ,
    अन्यथा , मुख को छिपा
    तम -कूप में जा डूब जाओ !
    सत्य सत्य ही होता ,और सत्य को स्वीकार करने से हम बचने का प्रयास भी करते हैं, और जब वही अस्वीकार सत्य सामनें आ खड़ा होता है,तो पीड़ा तथा अपमान का कारण बनता है. बेहतरीन रचना.

    जवाब देंहटाएं
  12. सत्याग्रह का निनाद छेड़ती ओजस्वी वाणी....

    जवाब देंहटाएं
  13. बाप रे ...
    कहाँ आ गया आज मैं तूफ़ान में
    :)

    जवाब देंहटाएं
  14. अब न मिथ्या वचन ,
    पूरा सच कबूलो ,
    कबूलना ही होगा ...
    saanch ko aanch nahi..
    bahut badiya sarthak prastuti

    जवाब देंहटाएं
  15. चीर दूँ छाती गगन की सिंधु के जल को उँडेलूँ
    सूर्य की पलकें झपें ,शशि की बिखर जाएं कलाएँ .
    वह कहो जो सत्य है ,

    बहुत सुन्दर है वीर रस का संचरण हो गया

    जवाब देंहटाएं
  16. उस धरा की सभी सत्ता सिंधु के जल में डुबा दूँ ,
    एक कंदुक सा उछालूँ अंतरिक्षों के विवर में
    लुढ़क टकरा जायँ ग्रह-नक्षत्र वह ठोकर लगाऊं .
    रेख विषुवत् मोड़, दोनों मकर-कर्क समेट धर दूँ ...

    जोश भरती रचना

    जवाब देंहटाएं
  17. झूठ ठाने ,पग धरे
    अक्षांश वह जड़ से मिटा दूँ ,
    उस धरा की सभी सत्ता सिंधु के जल में डुबा दूँ ,
    एक कंदुक सा उछालूँ अंतरिक्षों के विवर में
    लुढ़क टकरा जायँ ग्रह-नक्षत्र वह ठोकर लगाऊं .

    इस कविता में कुछ है जो इसे अन्य रचनाओं से अलग श्रेणी में बिठाता है। शिल्प और बिम्ब प्रयोग के मामले में बेजोड़। लय-प्रवाह और भाव प्रेषण में अद्वितीय।
    लाजवाब!!

    जवाब देंहटाएं
  18. वाह.............
    चीर दूँ छाती गगन की सिंधु के जल को उँडेलूँ
    सूर्य की पलकों झपें ,शशि की बिखर जाएं कलाएँ .
    वह कहो जो सत्य है ,
    अब कुछ न देखो वाम-दायें !
    bahut khoob sashaqt rachna.... par sach ko itni aasani se kabool kaun karta hai.bahut pasand aai aapki rachna.

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत सुंदर। बीच का अंश तो अद्भुत है।

    जवाब देंहटाएं
  20. सुंदर और भावप्रवण रचना.नमन स्वीकार करें.

    जवाब देंहटाएं
  21. वाह! एक एक शब्द से भाव छलके पड़ रहे हैं। बहुत बढिया!

    जवाब देंहटाएं
  22. आ. और प्रिय प्रतिभाजी, कविता कितनी सुन्दर है ये तो इतने कमेंट्स के बाद मुझे कहने की आवश्यकता ही नहीं है! :)

    कविता में प्रवाह, भाषा, बिम्ब सभी ओजपूर्ण और झकझोड़ देने वाले.

    क्या गति है, क्या लय है, क्या कोप है!


    बहुत देर तक सोचती रही कि सत्य में किस से संबोधित है ये कविता-- धरा से?

    फ़िर ये प्रश्न कि क्या सत्य कहलवाना चाहते हैं हम धरा से?

    यही कि कभी विभाजित नहीं थी वो? आप लिखियेगा ...आपकी शार

    जवाब देंहटाएं
  23. प्रिय शार ,
    धरती तो बेचारी ऐसे लोगों को धारण करते थक गई होगी .जो लोग आधा-अधूरा सच कह कर दूसरों को भ्रमित करते हैं ,उन के लिये लिखा है यह .
    - प्र.

    जवाब देंहटाएं
  24. सच कबूलो ,
    अन्यथा , मुख को छिपा
    तम -कूप में जा डूब जाओ !
    sach khubsurat:)

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत ही अच्छी अभिव्यक्तियाँ...
    अच्छा लगा आपके ब्लॉग पर आना.
    सादर
    मधुरेश

    जवाब देंहटाएं
  26. आदरणीया प्रतिभा जी

    एक अनुपम कृति !
    आपकी कविताएँ सदैव आनंदित करती हैं और हमारे जैसे लोगो के लिए प्रेरणा स्रोत होती हैं. आपकी रचानाओं से महादेवी की लेखनी की सुगंध आती है.

    इतनी सुन्दर रचना के लिए ढेरो बधाईयाँ !

    सादर
    प्रताप

    जवाब देंहटाएं
  27. बहुत ही सुंदर प्रस्तुति । मेरे पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं

  28. कल 14/12/2012 को आपकी यह बेहतरीन पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर (कुलदीप सिंह ठाकुर की प्रस्तुति में ) लिंक की जा रही हैं.आपकी प्रतिक्रिया का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  29. बढ़िया प्रस्तुति .....आप भी पधारो स्वागत है ,....मेरा पता है
    http://pankajkrsah.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं