पेज

बुधवार, 28 अक्टूबर 2009

आज बोझिल जिन्दगी की साँस

आज बोझिल जिन्दगी की साँस ,तू चुपचाप मत चल !
*
गन्ध व्याकुल कूल सरि के ,
वन वसन्ती फूल महके !
वह दहकती लाल आभा
ले गगन के गान गहके !
बावली मत कूक कोकिल ,वेदना के बोल विह्वल !
*
आज जादू डालती सी ,
चाँदनी की रूप-ज्योती
और मन को सालती सी कुछ विगत की बात बोती ,
आज चंचल हो उठे ये प्राण फिर उन्माद जागा ,
साँवली सी रात भीगी जा रही उर में समाती !
हो रहे साकार सोये गीत राग-पराग में जल !
*
नींद पलकों से उडाती ,
जागते सपने सजाती ,
आ गई ये कामनाओं से भरी सी
रात मंथर पग उठाती !
लुप्त हुये विराग सारे ,राग भर अ्नराग पागल !
*
आज के दिन तो व्यथा की तान आकुल हो न फूटे ,
आज तो कोई विषमता जिन्दगी का बल न लूटे !
आज हर इन्सान के उर में यही हो एक सा स्वर ,
देख धरती पर किसी की आँख आँसू में न डूबे !
एक दिन तो छँट चले नैराश्य का छाया तिमिर दल !
*
आज गिरते से उठा लो,
बाँह फैला कर बुला लो ,
दूरियाँ सारी मिटा कर
कण्ठ से अपने लगा लो !
राह में पिछडेहुओं को साथ फिर अपने लिये चल !
*

7 टिप्‍पणियां:

  1. हम्म...आज ही जापान में आई प्रकृति की तबाही dekhi......कुछ अपना मन भी अच्छा नहीं था......ये कविता कई बार पढ़ चुकी थी..कहने योग्य शब्द नहीं मिले या अच्छे से समझ नहीं पायी...पता नहीं क्या कारण था........आज लिंक जुड़ा...अपने मन पर एक क्षण में विजय पा ली...दूसरे देश में आई तबाही देख कर....ये कविता आज फिर पढ़ी..तो लगा इस विजय की ही कहानी दूसरे तरीके से पढ़ रही हूँ.....

    अच्छा लगा कविता में उतार और फिर चढ़ाव देख कर...अंत सकारात्मकता लिए हुए बहुत पसंद आया..मगर सकारात्मक होते हुए भी खटास सी थी इस पंक्ति में....
    'राह में पिछडेहुओं को साथ फिर अपने लिये चल !'
    क्या ऐसा होता होगा असल में?? रक्तसम्बन्धियों को लोग घर से निकाले दे रहे हैं...कहाँ कौन हाथ थामेगा किसी का......?जो सुनामियों की परीक्षा देते होंगे..वे ही जानते होंगे ...मेरा शायद अटकलें लगाना भी गलत होगा यहाँ.......:(

    खैर..पूरी कविता ही प्रवाहमय है..अबाध बहती हुई...मगर दो पंक्तियाँ विशेष पसंद आयीं...शायद शाब्दिक सौन्दर्य के कारण...
    ''हो रहे साकार सोये गीत राग-पराग में जल''
    'राग भर अ्नराग पागल'
    बहुत मधुर शब्द हैं...

    बधाई इस रचना के लिए....!!
    (waise हो सकता है..कविता का कुछ और abhipraay हो..maine ise अपने arthon में yun dhaal liya....)

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर रचना ! ईश्वर करे , ये तिमिर जल्द ही छंटे .....
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर रचना..बावली मत कूक कोकिल ,वेदना के बोल विह्वल !छू गए मन को

    जवाब देंहटाएं
  4. उद्भ्रांत मन की आकुलता को शांत करती मीठी लोरी सी मधुर रचना ! बहुत सुन्दर भाव और बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति ! आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  5. आज के दिन तो व्यथा की तान आकुल हो न फूटे ,
    आज तो कोई विषमता जिन्दगी का बल न लूटे !
    आज हर इन्सान के उर में यही हो एक सा स्वर ,
    देख धरती पर किसी की आँख आँसू में न डूबे !
    एक दिन तो छँट चले नैराश्य का छाया तिमिर दल !

    पवित्र से भाव लिए .... व्याकुल मन को एक दिशा देती सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  6. गन्ध व्याकुल कूल सरि के ,
    वन वसन्ती फूल महके !
    वह दहकती लाल आभा
    ले गगन के गान गहके !
    बावली मत कूक कोकिल ,वेदना के बोल विह्वल !

    बहुत सुन्दर रचना, आशान्वित भाव-शब्दों को बहुत ही सुन्दर तरीके से पिरोया है आपने इस रचना में !

    जवाब देंहटाएं